सुजौली में मौत की छलांग लगा रहे बच्चे, गर्मी से निज़ात पाने के लिए जोखिम भरा स्टंट कर रहे किशोर
पत्रकार: उवेश रहमान, कदम रसूल - देश के कई हिस्सों में जहां मूसलाधार बारिश लोग परेशान हैं देश की राजधानी में बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं बहराइच के तराई व जंगल क्षेत्र कतर्नियाघाट की तरफ अभी बारिश नाम मात्र हो रही है। छिटपुट बारिश से लोग गर्मी से बेहाल हैं।
तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के चफ़रिया-सुजौली मार्ग पर सड़क के किनारे गांव के बीच से होकर गुजरने वाली सरयू लिंक नहर में बच्चे गर्मी से निजात पाने के लिए छलांग लगाते और नहाते नज़र आएं। इस नहर में भीषण गर्मी से बचने के लिए आसपास गांव के दर्जनों बच्चे रोज़ाना स्नान करने के लिए आते हैं। इस दौरान कई किशोर जोखिम भरा स्टंट करते नज़र आए रहे हैं।
नहर में पानी लबालब है ऐसे में बेपरवाह किशोर जान पर खेल कर जोखिम भरा स्टंट करते नही तक रहे हैं। बयादें कि चफ़रिया सुजौली का यह मुख्य मार्ग है रोज़ाना पुलिस व प्रशासनिक अमला इसी रास्ते से गुजरता है लेकिन यह सब देखते हुए भी प्रशासन और किशोर के परिजन दोनों ही बेफिक्र हैं।
No comments