बहराइच: कावड़ियों के लिए मुसीबत बन रहा सरयू मार्ग का रैनकट, एसडीएम के निरीक्षण के बाद भी नही सही हुआ रास्ता, हादसे को दे रहा दावत
उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र में चफ़रिया के सीताराम पुरवा से बाजपुर बनकटी व चहलवा के चमन चौराहा तक जाने वाला सरयू मार्ग का रैनकट विभाग व प्रशासन के द्वारा अभी तक नही सही कराया गया है जबकि रैनकट से भारी गड्ढा हो गया जो हादसे को दावत दी रहा है। बतादें कि इसी रास्ते पर चफ़रिया, सुजौली समेत दर्जनों गांवों से कावड़ियों का जत्था जल भरने के लिए घाघरा बैराज जाता है। शुक्रवार की शाम को एसडीएम मिहीपुरवा संजय कुमार ने रास्ते का निरीक्षण भी किया था लेकिन समस्या जस के तस है अभी तक रास्ता सही नही कराया गया है जबकि आज कावड़ियों का पहला जत्था भी इसी रास्ते से होकर गुजरा है।
No comments