एसएचओ सुजौली की फरियाद पर अस्पताल में डॉक्टर तैनात करने का डीएम ने दिया निर्देश, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, डॉक्टर नही पहुचते हैं अस्पताल
उवेश रहमान: बहराइच के मिहीपुरवा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएचसी सुजौली में डॉक्टर की तैनाती न होने से क्षेत्रवासियों को इलाज के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस बात की शिकायत थाना अध्यक्ष सुजौली सौरभ सिंह ने मिहींपुरवा में आयोजित तहसील दिवस के दौरान डी एम से की। इस पर डीएम ने उच्च अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। बतादें कि वर्तमान में पीएचसी सुजौली में डॉक्टर की तैनाती है लेकिन डॉक्टर अस्पताल नही पहुच रहे हैं ऐसे में फार्मासिस्ट द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत सीएचसी प्रभारी से की है लेकिन उसका कोई असर नही दिखा है।
No comments