Breaking News

भेड़हनपुरवा गाँव मे अचानक लगी आग से 60 हजार रुपए नकदी समेत ग्रहस्थी का सामान जलकर खाक

थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा भेड़हनपुरवा में बीती रात 10 बजे गांव निवासी भोलू अपने परिजनों के साथ सो रहे थे तभी अचानक घर मे आग लग गयी आग की लपटें देख सभी की आंखें खुल गयी जब लोग कुछ समझ पाते तब तक देखते ही देखते पूरा फूस का मकान जलकर खाक हो गया आसपास के लोगो की मदद से दो घण्टे की कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित भोलू ने बताया कि 11 जून को उसके बेटे की शादी होने वाली थी जिसकी तैयारी चल रही थी घर मे 60 हजार नकद,3 कुन्तल धान, ग्रहस्थी का सामान, व लाखो के जेवरात जलकर खाक हो गया है। परिजनों ने बताया कि सूचना संबंधित लेखपाल को दी गयी है।

No comments