कतर्नियाघाट-बिछिया मार्ग पर दिखा जंगली हाथियों का झुंड
उवेश रहमान, सोनू खान: जनपद के कतर्नियाघाट जंगल इलाके में सोमवार को शाम से ही कतर्नियाघाट रेंज परिसर से लेकर बिछिया गिरिजापुरी सड़क मार्ग पर जँगली हाथियों का मूवमेन्ट देखने को मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वनांचल क्रिकेट ग्राउंड बिछिया में अचानक चार जँगली हाथियों का झुंड देखने को मिला क्रिकेट मैच खेल रहे बच्चों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना पर रेन्जर कतर्नियाघाट अनूप कुमार ने मोर्चा संभालते हुए 2 बजे रात तक बिछिया गिरिजापुरी सड़क मार्ग पर पेट्रोलिंग करते रहे इस बीच इस सड़क मार्ग पर लोगो को एलर्ट होकर आने जाने को कहा। उन्होंने बताया कि गश्त बढ़ाई गई है। गजमित्रों की टीम की मदद से लोगो को सजग किया जा रहा है। न्यूज़ संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि ग्रामीणों को सजग रहने की आवश्यकता है। घर के आसपास प्रयाप्त रोशनी की ब्यबस्था करें। सावधानी पूर्वक आवागमन करें।
No comments