गन्ने के खेत मे घात लगाए बैठे तेंदुए ने एक साथ दो बकरियों का किया शिकार, दहशत में ग्रामीण
उवेश रहमान, मोनिस खान: कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत बिशुनटाडा गांव में आज शाम 5 बजे गन्ने के खेत मे घात लगाए बैठे तेंदुए ने एक साथ रीनू की दो बकरियों पर हमला कर मार डाला। शोर शराबा सुनकर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से हांका लगाते हुए तेंदुए को भगाने में सफलता पाई। इस घटना के बाद लोगो मे दहशत फैल गयी। लोगो ने सूचना वन विभाग को दी घटना की सूचना पाकर रेन्जर ताराशंकर यादव ने हल्का इंचार्ज कौशल किशोर को मौके पर भेजा। कौशल किशोर ने बताया कि प्रपत्र लेकर रेंज कार्यालय भेजा गया है मुआवजा दिया जाएगा।
No comments