Breaking News

दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो घायल

तौसीफ रज़ा, जफर आलम: जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत बिछिया-लखीमपुर मार्ग पर कैलाशपुरी बाजार में दो मोटरसाइकिल की।आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। गश्त के दौरान मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी सुजौली भेजा। घायलों में मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस जिसपर सवार जियाउल पुत्र तुफैल अहमद निवासी लौकही धकरवा व एचएफ डीलक्स सवार अमजद पुत्र अफजल निवासी अयोध्या पुरवा सुजौली को गंभीर चोट आई है।

No comments