Breaking News

व्यापार को लेकर नेपाल का रैवय्या शख़्त, बार्डर से सटे बाजारों में पसरा सन्नाटा

पत्रकार- उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद बहराइच में भारत-नेपाल बार्डर इलाके में व्यापार को लेकर नेपाल का रवैय्या शख़्त देखने को मिल रहा है। नेपाल की ओर से थाना सुजौली क्षेत्र की सीमा पर नोमेन्सलैंड के रास्तों पर कई जगह जैसे बर्दिया-धनौरा, कतर्नियाघाट-राजपुर आदि रास्तों पर बोर्ड लगाए गए हैं। जिसमें लिखा है कि अब भारतीय या नेपाली नागरिक सौ रुपए तक का ही सामान नेपाल ले जा सकते हैं इससे ज्यादा की कीमत का सामान ले जाने के लिए उन्हें नेपाल के नियम अनुसार भन्सार कराना होगा। नेपाल के इस नए नियम से सीमा से सटे भारतीय दुकानदारों पर इसका बुरा असर पड़ा हैं। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों का कहना है कि भारत से कई रास्ते नेपाल जाते हैं ऐसे में भन्सार कार्यालय काफी दूरी पर स्थित है और उन्हें जरूरत के सामानों के लिए भन्सार कराना काफी मंहगा पड़ रहा है। इस लिए नेपाली ग्राहकों भारत आना काफी कम हो चुका है। वहीं भारतीय दुकानदारों में नेपाल के इस नियम से नाराजगी भी है। 

No comments