100 रुपए से अधिक का सामान नेपाल ले जाने पर रोक, कराना होगा भन्सार, भारतीय दुकानदारों की बढ़ी मुश्किलें
बहराइच भारत-नेपाल के बीच रोटी-बेटी के रिश्ते में दरार डाल रहा नेपाल, बार्डर इलाके में व्यापार को लेकर नेपाल का रवैय्या शख़्त, थाना सुजौली क्षेत्र की सीमा पर रास्तों पर जगह-जगह नेपाल ने लगाए बोर्ड, लिखा 100 रुपए तक का ले जा सकते हैं सामान, उससे ऊपर का कराना होगा भन्सार, भारत के दुकानदारों पर बुरा असर, बाजारों में पसरा सन्नाटा
No comments