बहराइच: डीजे के धुन पर झूमे कावड़िया, सुजौली के घाघरा बैराज से जल भरकर बुढ़वा बाबा के लिए रवाना हुआ पहला जत्था
उवेश रहमान, जुनैद खान: सावन का महीना शुरू हो रहा है कल सावन का पहला सोमवार है ऐसे में कावड़ियों का जत्था जल भरकर आज से ही रवाना होने लगा है। बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज से जल भरकर कावड़ियों का जत्था जल चढ़ाने के लिए रवाना हुआ है। थाना सुजौली क्षेत्र से यह कावड़ियों का पहला जत्था है जो बाजपुर बनकटी गांव से रामपुर धोबियाहार में स्थित बुढ़वा बाबा शिव मंदिर जल चढ़ाने और दर्शन के लिए रवाना हुआ है। घाघरा बैराज पर कावड़ियों के जल भरने के दौरान थाना सुजौली पुलिस की टीम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रही इस बीच पुलिस की निगरानी में जत्था जल भरकर सरयू नहर व बगुलहिया जंगल के रास्ते बुढ़वा बाबा के लिए रवाना हुआ है। पहले जत्थे में शामिल हुए कावड़ियों में उत्साह देखने को मिला जो डीजे की धुन पर झूमते हुए जल चढ़ाने रवाना हुए। थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि जत्था पुलिस की निगरानी व लिखापढ़ी में रवाना हुआ है पहले जत्थे में 50 से 60 लोग शामिल हैं।
No comments