Breaking News

टटिया फाड़कर घर में घुसा तेंदुआ, 5 बकरियों को बनाया निवाला, दहशत में लोग, पूरी रात पहरा देती रही वन विभाग की टीम

उवेश रहमान: जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के आजमगढ़ पुरवा गांव निवासी रामब्रिज के कच्चे मकान में मंगलवार की देर रात में टटिया फाड़कर घर में तेंदुआ घुस गया। जिसने घर में बंधी बकरियों पर हमला कर दिया इस बीच 5 बकरियां घायल हो गई जिसकी मौके पर मौत हो गयी। बकरियों की छटपटाहट सुनकर परिवार के लोगों नींद खुली जो हाका लगाते हुए तेंदुए की तरफ़ दौड़ पड़े इस बीच तेंदुआ बकरियों को छोड़कर गन्ने के खेत की ओर भाग गया और दहाड़ता रहा। काफी देर तक लोगों ने हाका लगाया जिसके बाद तेंदुआ शांत हुआ। दूसरे दिन सुबह लोगों ने सूचना वन विभाग को दी जिसपर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुचकर घटना की पुष्टि की और लोगों को सतर्क रहने को कहा। लोग सहमे रहे जिसपर बुधवार की देर रात तक वन कर्मियों की एक टीम पहरा देती रही।।

No comments