10 दिनों से उपभोक्ताओं के मोबाइल से गायब है बीएसएनएल नेटवर्क, लोगों की बढ़ी मुश्किलें, बर्बाद हो रहा रीचार्ज, टीडीएम नही उठा रहे फोन
उवेश रहमान: जनपद बहराइच के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत न्याय पंचायत आम्बा के जनजाति बाहुल्य गांव में नेटवर्क की समस्या से लोगों को निज़ात नही मिल पा रही है। नेटवर्क टॉवर की मांग को लेकर लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान करने से मनाकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया था जिसके पाद प्रशासन ने लोगों से बात कर उन्हें मनाने में कामयाब हुआ था जिसके बाद कुछ दिनों तक बीएसएनएल के नेटवर्क में सुधार भी किया गया लेकिन अब जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे नेटवर्क समस्या फिर बढ़ने लगी है। बतादें कि गिरिजापुरी व बर्दिया के बीएसएनएल टॉवर का नेटवर्क पिछले 10 दिनों से खराब है। 40 हजार की आबादी अपनों से दूर है लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि मामले की जानकारी के लिए लोग जब टीडीएम को फोन करते हैं तो घंटी बजने के बाद भी उनका फोन नही उठ रहा है। जेटीओ मनीस कुमार ने बताया कि गिरिजापुरी एक्सचेंज मे मशीन का कार्ड खराब है जो लखनऊ में उपलब्ध नही है 2 से तीन दिनों में अरेंज करने की बात कही गई है।
No comments