Breaking News

प्रशासन ने घाघरा नदी के पार बसे भरथापुर गांव के कटान पीड़ितों को पहुचाई मदद, 10 ग्रामीणों को दिया राशन किट

उवेश रहमान, सोनू खान: जनपद बहराइच के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत आम्बा के घाघरा नदी के पार बसे अंतिम गांव भरथापुर में तहसील प्रशासन ने कटान पीड़ितों को मदद पहुचाई है। पड़ोसी देश नेपाल में पहाड़ों पर लागातार हो रही भारी बारिश से नेपाल से बहकर आने वाली गेरुआ और कौड़ियाला नदी उफान पर है ऐसे में कौड़ियाला नदी के किनारे बसे भरथापुर गांव में कटान तेज हो गया गांव के एक दर्जन के करीब घर कटान की जद में आ चुके हैं। रविवार को एसडीएम मिहीपुरवा संजय कुमार के निर्देश पर हल्का लेखपाल रवि वर्मा ने भरथापुर गांव पहुचकर लोगों की समस्याएं सुनी जिसपर सोमवार को तहसील में कटान पीड़ित 10 ग्रामीणों को राशन किट वितरण किया गया है। राहत सामग्री पाकर पीड़ितों के चेहरे खिल उठे हैं। लेखपाल रवि वर्मा ने बताया कि फिलहाल कटान पीड़ितों को राशन किट वितरण किया गया है कागजी कार्यवाही पूरा कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी गई है जल्द ही इन्हें इनके नुकसान मुआवजा दिया जाएगा। गांव के कटान पीड़ित रामकिशोर, रमेश, सुरेश, राधेश्याम, रोशन, रामगोपाल आदि को राशन किट वितरण की गई है।

No comments