Breaking News

बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा में मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़े का मामला, कागजों पर कार्य कर रहे मजदूर, सीडीओ का आदेश भी हवाहवाई

उवेश रहमान: जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों में बड़े पैमाने पर हो रहे फर्जीवाड़े का मामला प्रकाश में आया है। ताजा मामला न्याय पंचायत आम्बा के ग्राम पंचायत आम्बा, बर्दिया व न्याय पंचायत कारीकोट के ग्राम पंचायत चहलवा का है। ग्राम पंचायत आम्बा में माता प्रसाद के खेत से हरिद्वारी के खेत तक भूमि विकास कार्य दिखाया गया है जिसका मस्टररोल 6 जुलाई से 21 जुलाई तक का लगाया गया जिसमें 95 मनरेगा मजदूरों को कार्य पर दिखाया गया है लेकिन मौके पर मनरेगा का कोई भी कार्य होता नही पाया गया वहीं ग्राम पंचायत बर्दिया में मदन लाल के खेत से पंत भगत  के खेत तक भूमि विकास कार्य का मस्टररोल 2 जुलाई से 17 जुलाई तक चल रहा है लेकिन वर्तमान में गांव में भूमि विकास कार्य नही हो रहा है। जबकि गांव में बीते सप्ताह हुई भारी बारिश से गांव में नेपाल का पानी घुसने से बाढ़ की स्थिति उतपन्न हो गई थी ऐसे में अधिकारियों की मिली भगत से भूमि विकास कार्य का मस्टररोल जारी कर दिया गया। वहीं तीसरा मामला ग्राम पंचायत चहलवा के नवसृजित राजस्व गांव टेडिहा का है जहां डामर रोड से माया के घर व राजेश के घर से कृष्णा के घर तक भूमि विकास कार्य का मस्टररोल 2 जुलाई से 17 जुलाई तक चलाया जा रहा है लेकिन वर्तमान में कोई भी मजदूर भूमि विकास कार्य के लिए नही लगाया गया है। 
बीते 8 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी बहराइच द्वारा खंड विकास अधिकारी को एक आदेश जारी कर बारिश व जल भराव के दौरान मनरेगा भूमि विकास कार्य को न कराए जाने को कहा था। लेकिन सीडीओ का आदेश भी हवाहवाई साबित होता हुआ बारिश और जलभराव के दौरान गीली मिट्टी पर भूमि विकास कार्य का मस्टररोल चलाया जा रहा है। 
मामले में जानकारी के लिए सीडीओ बहराइच को फोन किया गया लेकिन पूरी घंटी बजने के बाद भी फोन नही उठा वहीं खण्ड विकास अधिकारी मिहीपुरवा को फोन किया गया तो उनके द्वारा मीटिंग होने की बात कहकर फोन काट दिया गया। एपीओ मिहीपुरवा अनिल तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। मामले ग्राम विकास अधिकारी आम्बा, बर्दिया पंकज सिंह ने बताया कि मनरेगा मजदूरों के अडेन्डेन्स नही लग रहे हैं।

No comments