बहराइच: सावन माह के मद्देनजर नज़र घाघरा बैराज की हो रही साफ-सफाई, जल भरने वाले स्थान पर फैली थी झाड़ियां
उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर सावन माह के मद्देनजर नदी के किनारे फैली झाड़ियों को साफ कर स्थान को स्वच्छ बनाने का कार्य विकास विभाग द्वारा कराया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी अजीत सिंह के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी विनय कुमार जाटव के द्वारा रविवार को कावड़ियों के जल भरने के स्थान पर घाघरा नदी के किनारे फैली झाड़ियों को काटकर साफ सफाई कराई जा रही है। बतादें कि चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के डाउन स्टीम की ओर घाघरा नदी से कावड़ियों का जत्था जल भरकर श्रद्धा अनुसार अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना होता है। ऐसे में जल भरने वाले स्थान पर झाड़ियां फैली हुई थी जिससे कावड़ियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब साफ सफाई होने की वजह से लोगों ने खुशी जाहिर की है।
No comments