Breaking News

खबर का असर, खबर चलने के बाद जागा प्रशासन, रैनकट से खराब हुए गड्ढे में मिट्टी पटान कर सही करवाया रास्ता, लोगों के आवागमन की दिक्कतें हुई दूर, लोगों ने प्रशासन को कहा धन्यवाद

उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत चफ़रिया के सीताराम पुरवा से बाजपुर बनकटी व चहलवा के चमन चौराहा तक जाने वाला सरयू मार्ग का रैनकट विभाग व प्रशासन सही कराने के बजाय उसे नज़रंदाज़ कर रहा था। जबकि रैनकट से भारी गड्ढा हो गया था जो हादसे को दावत दे रहा था। UV news bharat पोर्टल पर खबर चलते के बाद प्रशासन हरकत में आया जिसके बाद मामले को संज्ञान लेते हुए एसडीएम मिहीपुरवा संजय कुमार के निर्देश पर रास्ते के गड्ढे को पटवाकर सही करवा दिया गया है। अब लोगों को आवागमन में दिक्कतें नही होगी लोगों ने प्रशासन को आभार व्यक्त किया है। 

No comments