Breaking News

पत्रकार- उवेश रहमान, जुनैद खान: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटे आबादी में साँपों के निकलने का शिलशिला जारी है। गुरुवार को ककरहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मधवापुर के कोनियाहार गांव निवासी सुनील मौर्य के घर के बॉथरूम के पाइप में अजगर अजगर घुस गया। जिसे परिवारीजनों ने देखा तो लोग सहम गए। लोगों ने सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुचे ऋषभ प्रताप सिंह, वन दरोगा मुनीस कुमार ने टीम के साथ रेस्क्यू शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने अजगर को पकड़कर लिया जिसके बाद उसे आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया।

No comments