Breaking News

सड़क पर निकले अजगर ने 10 मिनट तक रोका वाहनों का रास्ता

कतर्नियाघाट में सड़क पर अजगर सांप निकल पड़ा। जिसके सड़क पार करने तक वाहनों का जाम लगा रहा। 
कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया-गिरिजापुरी मार्ग पर मंगलवार की देर शाम को सड़क पर अजगर सांप निकल पड़ा। अजगर सड़क को पार कर रहा था इस दौरान 10 मिनट तक वह सड़क पर रेंगता रहा। इस बीच वाहनों की रफ्तार थमी रही। अजगर के सुरक्षित सड़क पार करने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।

No comments