मुर्तिहा के मंझाव गांव में मगरमच्छ के निकलने से मचा हड़कम्प
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज अंतर्गत मंझाव गांव में मंझाव तालाब के नाम से मशहूर एक तालाब है। शाम तालाब के निकट खेत मे कुछ किसान धान की रोपाई कर रहे थे तभी लोगो को एक मगरमच्छ तालाब के बाहर चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया यह दृश्य देख लोगो के हाथ पांव फूल गए लोगों ने तत्काल सूचना वन विभाग को दी सूचना पर पहुँचे वन दारोगा गणेश शंकर शुक्ला ने बाघ मित्रों की टीम के साथ मगरमच्छ का रेस्क्यू कर पानी मे छोड़ दिया। वन दारोगा ने बताया कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए लगातार बाघ मित्रों की टीम के साथ गश्त की जा रही है। साथ ही लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।
No comments