पौधारोपण अभियान को लेकर बिजली कर्मियों में दिखा जोश
पत्रकार- उवेश रहमान, सोनू खान: हरियाली बढ़ाने को लेकर योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत आज 30 करोड़ पौधे लगाए जाने हैं। जिसकी शुरुआत सुबह 6 बजे से हो चुकी है।
सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान का हिस्सा सुजौली क्षेत्र के बिजली कर्मी भी बने हैं।
बहराइच के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र थाना सुजौली के गांवों को बिजली सप्लाई देने वाले 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कैलाशपुरी के कर्मी आज सरकार के पौधारोपण अभियान का हिस्सा बने हैं। उपकेंद्र पर तैनात टेक्नीशियन राजू सिंह, जितेंद्र कुमार, एसएसओ अजय साहनी, अमित कुमार व राजकुमार ने उपकेंद्र परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया है। राजू सिंह ने बताया कि यह क्षेत्र जंगलों से घिरा हुआ है इसके चारों ओर पेड़ ही पेड़ हैं लेकिन सरकार द्वारा चलाए गए पौधारोपण अभियान का सभी को हिस्सा बनना चाहिए पेड़ जितने ज्यादा रहेंगे उतना ही पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि उपकेंद्र परिसर में आधा दर्जन छायादार पौधे लगाए गए हैं इसी के साथ चिन्हित किए गए स्थानों पर दो सौ पौधे रोपित किए जाने हैं।
No comments