सुजौली क्षेत्र में 20 घंटे से लापता है किशोर, व्हाट्सएप पर वायरल है तस्वीर
पत्रकार- उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा मटेही निवासी 10 वर्षीय कुलदीप कुमार पुत्र प्रताप कुमार के लापता होने का मामला तेजी से वायरल हो रहा है। व्हाट्सएप ग्रुपों पर किशोर की तस्वीर वायरल है। जिसके कल से लापता होने की बात कही जा रही है। किसान हरपाल सिंह ने बताया कि किशोर का पिता उनके नौकरी करता है। उन्होंने बताया कि किशोर के लापता होने की तहरीर थाने में दी जा रही है।
No comments