Breaking News

घाघरा बैराज में मृत मगरमच्छ की सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला शव, घड़ियाल के शव की हुई पुष्टि

उवेश रहमान: जनपद के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट के चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर शनिवार को सुबह सरयू नहर के गेट संख्या 6 में एक मगरमच्छ मृत अवस्था में फंसा हुआ लोगों को दिखाई दिया। मगरमच्छ का शव जाल में लिपटा हुआ दिखाई दिया। लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है। सूचना पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट रामकुमार, वन दारोगा मयंक पांडेय,वन रक्षक अब्दुल सलाम मौके पर पहुँचे और एक घंटे के कड़े मशक्कत के बाद रेस्क्यु कर शव को बाहर निकाला। वन कर्मियों के मुताबिक घड़ियाल का शव बरामद किया गया है जिसे रेस्क्यु कर शव को कब्जे में लिया गया है। बताया जा रहा है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

No comments