नहर के किनारे दिखा घड़ियाल, दहशत में लोग, वन विभाग ने किया सतर्क
उवेश रहमान: जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र अंतर्गत सरयू नहर में एक विशालकाय घड़ियाल की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को चहलवा के निषादनगर गांव के समीप नहर के किनारे विशालकाय घड़ियाल डेरा जमाए बैठा था जिसे देखकर लोग दहशत में रहे। गांव के कुछ लोग नहर के किनारे जा रहे थे जो घड़ियाल को देखकर वहां से भाग खड़े हुए। लोगों ने घड़ियाल की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बीट वन रक्षक अब्दुल सलाम को मौके पर भेजा जिनके द्वार लोगों को सतर्क रहने को कहा गया। रेंजर ने बताया कि वन कर्मियों एक टीम गश्त के लिए लगाई गई है।
No comments