आबादी के करीब पहुचा तेंदुआ, मची अफरातफरी, दहशत में लोग
मोनिस खान, उवेश रहमान: जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के सदर बीट अंतर्गत बिछिया-कैलाशपुरी मार्ग पर नई-बस्ती गांव के समीप शुक्रवार की शाम को तेंदुआ पहुच गया। सड़क के किनारे जाली के पास तेंदुआ काफी देर तक डटा रहा जिसे देखकर राहगीरों में अफरातफरी मच गई। लोग हाका लगाने लगे जिसके बाद तेंदुआ जंगल की झाड़ियों में भाग गया। सूचना पर पहुचे बीट वन रक्षक अब्दुल सलाम ने लोगों को सतर्क रहने को कहा। वन रक्षक ने लोगों को समझाते हुए कहा कि वन्यजीवों को आबादी की ओर आने से रोकने के लिए चेन-लिंक फेंसिंग जाली लगाई है जिससे जंगली जानवरों का आबादी की ओर आना मुश्किल होगा। वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि मानसून सत्र चल रहा ऐसे में जंगल के करीब जाने से लोगों को रोका जा रहा है साथ ही उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
No comments