Breaking News

बहराइच के मिहीपुरवा में मतदाता जागरूकता को लेकर रन फ़ॉर वोट के बैनर तले स्वीप मशाल मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

जुनैद खान, उवेश रहमान: बहराइच के मिहीपुरवा में जलिमनगर पुल से मटिहा मोड़ तक मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप "रन फ़ॉर वोट" (मशाल मैराथन दौड़) का "निर्वाचन प्रेक्षक महोदय" व "मुख्य विकास अधिकारी बहराइच ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया। 
विकास खण्ड मिहिपुरवा में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप मशाल मैराथन दौड़ "रन फ़ॉर वोट" स्टार्टिंग पॉइंट जलिमनगर पुल से प्रातः 5:30 बजे आरंभ की गई। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि- "मुख्य विकास अधिकारी महोदया-बहराइच" ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर भव्य विशाल मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ-मिहींपुरवा अध्यक्ष सगीर अंसारी के नेतृत्व में महासंघ के पदाधिकारियों ने "निर्वाचन प्रेक्षक महोदय" तथा "मुख्य विकास अधिकारी महोदया" को जिलाधिकारी महोदया-बहराइच द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु जारी किए गए "आमंत्रण-पत्र" के प्रारूप का "फ़ोटो फ्रेमिंग मोमेंटो" देकर स्वागत किया।*

खंड शिक्षा अधिकारी-मिहिपुरवा,डॉ अजीत कुमार सिंह के निर्देशन में विकास खण्ड के सम्मानित शिक्षक/शिक्षिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम पूर्णतया सफलतम रूप में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उपस्थित समस्त शिक्षकों, एवं उन सभी सम्मानित शिक्षक/शिक्षिकाओं जिनकी ड्यूटी प्रत्येक किमी.पर बनाये गए पॉइंट पर लगी थी तैनात होकर अपना योगदान दिए का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ-मिहीपुरवा की तरफ से
इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महामन्त्री-चन्द्रेश राजभर,जिला उपाध्यक्ष- आसिफ खान, कोषाध्यक्ष-सर्वेश कुमार,सुनील दुबे, जूनियर शिक्षक संघ, अध्यक्ष-बलवंत यादव, मंत्री-गौरव दूबे, नागेन्द्र यादव, गौरव नागर, शिवशंकर गुप्ता, गजेन्द्र भारती, हरिओम वर्मा, मामून रसीद, संदीप मिश्रा, विजय नारायण गर्ग, हरि तिवारी, अम्बरीष सिंह, अम्बर लाल मिश्रा, फकरुद्दीन आलम, अखिलेश चंद्र, गजेंद्र सिंह, वीरेन्द्र मौर्य, नागेन्द्र भगत, मो उमर, कुलश्रेष्ठ शर्मा, ज्योति कटियार, सुनील प्रकाश चौधरी, प्रदीप नारायण सिंह, वकील अहमद, जलीस अहमद, राम वीरेश, आशीष कुमार रावत, संभुनाथ, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, अखिलेश चंद्र उर्रा,  अशोक यादव, आदि उपस्थित रहे।

No comments