Breaking News

प्यास लगी तो रेंजरी पहुचे लंगूर, रेंजर ने की पानी की व्यवस्था, कार्यालय के सामने ही भरवा दिया पानी

उवेश रहमान (बहराइच) बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल इलाके में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। गर्मी और तेज धूप ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है। अचानक बढ़ी गर्मी से जहां लोगों की मुश्किलें बढ़ चुकी है वहीं गर्मी में अब जानवरों के लिए प्यास बुझाना भी मुश्किल हो रहा है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे वैसे अब जानवरों के लिए पानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। लेकिन ककरहा रेंज में जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था कुछ अलग अंदाज में देखने को मिली है। शुक्रवार की दोपहर को जब गर्मी बढ़ने लगी तो जंगल से निकलकर लंगूरों का एक झुंड पानी की तलाश में रेंजरी पहुच गया। तभी पानी की तलाश में उछलकूद कर रहे लंगूरों के लिए रेंजर ककरहा द्वारा तत्काल पानी की व्यवस्था कराते हुए रेंज कार्यालय के सामने ही पानी भरवा दिया गया जिसमें लंगूरों का एक समूह प्यास बुझाते हुए नज़र आया। जानवरों के लिए अचानक की गई पानी की व्यवस्था और एकसाथ बड़ी संखया में जानवरों के प्यास बुझाने के  खूबसूरत नज़ारे को विपुल शुक्ला विनायक बिल्डर्स कानपुर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो सोशलमीडिया पर वायरल हो रही है। रेंजर ने बताया कि उनके द्वारा जंगल में कई वॉटरहोल व पानी के तालाब में पानी की व्यवस्था की गई है इसके अलावा रेंज परिसर में भी जानवरों और चिड़ियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है।

No comments