Breaking News

तराई में दिखा आंधी का कहर, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं उड़ गया टीन शेड

पत्रकार-उवेश रहमान, कदम रसूल : बहराइच के तराई क्षेत्र तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में सोनवार की रात को तेज आंधी का कहर दिखाई दिया है। तेज आंधी से कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं वहीं कई गांवों में लोगों को हल्का-फुल्का नुकसान पहुचा है। सिंचाई कालोनी गिरिजापुरी में बीती रात चली तेज आंधी में कालोनी निवासी कमरुद्दीन पुत्र हसनू के आवास पर एक विशालकाय नीम का पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से घर के लोग बाल-बाल बच गए। लेकिन घर का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पेड़ गिरने से घर का कई सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है। पीड़ित ने बताया कि उसका काफी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरा मामला बर्दिया गांव का है जहां गांव निवासी जुबेर अहमद के मकान का टीन शेड उड़ गया। हालांकि यहां भी लोग बाल-बाल बच गए। वहीं लोगों ने सूचना ग्राम प्रधान को दी है।

No comments