सीमा जागरण मंच ने महाराणा प्रताप की जयंती पर अर्पित किया श्रद्धा सुमन
पत्रकार-उवेश रहमान, सुशील गुप्ता : भारत नेपाल सीमा पर स्थित मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे स्थित श्री राम जानकी मन्दिर परिसर में सीमा जागरण मंच की ओर से महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे सीमा जागरण मंच अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ ने महाराणा प्रताप के विषय में विस्तार से चर्चा की । श्री अमरनाथ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाना स्वीकार किया लेकिन झुकना स्वीकार नहीं किया। महाराणा प्रताप के बताए हुए रास्ते पर चल कर सभी युवा महाराणा प्रताप की तरह राष्ट्रभक्त बने। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक बाबूलाल शर्मा ने की ।
कार्यक्रम का संचालन सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेन्द्र मौर्या ने किया । इस अवसर पर प्रगतिशील किसान सोम वर्धन पाण्डेय, सुरेश वर्मा, अनिल कुमार कुशवाहा, मनीष सिंह, हेमंत वर्मा, गोपाल यादव, नीरज मिश्रा, राम किशोर वर्मा ,अनूप वर्मा, अभिषेक मौर्य, विवेक कुमार निषाद, ज्ञानेन्द्र मौर्य, संदीप कुमार, श्रवण गोंड, हरि ओम चौधरी, विजय मौर्य, दुर्गेश वर्मा, हरगोविंद पाण्डेय, राम सिंह, अमित कुमार, रोहित मिश्रा, मनीराम थारु, जगमोहन लोधी, महेश पाल, रोहित गुप्ता सहित काफी संख्या में सीमा जागरण मंच के पदाधिकारी तथा सीमावर्ती गांवो के संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
No comments