Breaking News

बहराइच: एसएसबी के जवानों ने वृक्षारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस, कैम्प परिसर में लगाए गए दो सौ पौधे

उवेश रहमान: जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 70वी बटालियन लखीमपुर खीरी कर ए समवाय रमपुरवा आर एच 79 के कैम्प परिसर व बीओपी 82 तथा बर्दिया में बुधवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में दो सौ छायादार और फलदार पौधे रोपित किए गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में बर्दिया, फ़क़ीरपुरी, विशुनापुर के ग्रामीण शामिल रहे जिनके हाथों से पौधे रोपित कराकर उन्हें जागरूक किया गया।

No comments