चफरिया के प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस
जोहेब खान: बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय चफरिया प्रथम व संविलियन विद्यालय चफरिया में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अजीज अहमद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण करके की गयी। ध्वजारोहण के पश्चात सभी लोगों ने राष्ट्रगान का गायन किया। इसके बाद महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए गणतन्त्र दिवस के महत्व को बताया व वीर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान्न का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मो अजहर खान, राकेश कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य मो ज़ोहब खान, कोटेदार राजेश कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार व मनोज कुमार, सहायक अध्यापक अनिल कुमार, पंकज कुमार, सुरजीत सिंह, राजकुमार, शिक्षामित्र नरेंद्र गुप्ता व विनीता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका, छात्र- छात्राएं, अभिभावक व रसोइया मौजूद रहे।
No comments