कतर्नियाघाट में स्कूली बच्चों के लिए तीन दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन, नेचर एंड वाइल्डलाइफ पर बनाई पेंटिंग
उवेश रहमान, सिराज खान: जनपद के कतर्नियाघाट में जंगल के समीप बसे गांव के स्कूली बच्चों को पेंटिंग कार्यशाला आयोजित कर उन्हें पेंटिंग प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पेंटिंग के प्रति बच्चों में उत्सुकता देखने को मिला।
कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत रमपुरवा मटेही गांव में स्थित पूर्व डीएफओ आनंद कुमार के रेस्टहाउस लेपर्ड डेन होम स्टे पर सुर्खाब आर्ट क्लब लखनऊ के द्वारा तीन दिवसीय पेंटिंग कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें सुजौली क्षेत्र के रमपुरवा, मटेही, कारीकोट, विशुनापुर, फ़क़ीरपुरी समेत कई गांवों के स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही आर्टिस्ट सुष्मा कुमार ने बताया कि किसी विषय में लोगों को जागरूक करने या उन्हें समझाने का सबसे आसान तरीका पेंटिंग है जिसको लेकर बच्चों के साथ तीन दिवसीय वर्कशॉप आयोजित कर उन्हें निशुल्क पेंटिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें बच्चों को नेचर एंड वाइल्डलाइफ विषय पर पेंटिंग बनाना सिखाया जा रहा साथ ही उन्हें नेचर एंड वाइल्डलाइफ के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में 70 बच्चों ने हिस्सा लिया है। कार्यशाला के दौरान डिप्टी रेंजर राधेश्याम, वन दरोगा इशरार अहमद, समाजसेवी हरिकेष चौबे, मुजफ्फर सलमानी आदि मौजूद रहे।
No comments