Breaking News

इंडो-नेपाल सीमा से सटे बर्दिया गांव में गैंडों की दस्तक, गेंहू की फसलों को पहुंचा रहे नुकसान, किसानों की बढ़ी दिक्कतें, रेंजर ने गांव में वनकर्मियों की बढ़ाई पेट्रोलिंग

उवेश रहमान: बीते कई दिनों से इंडो नेपाल सीमा से सटे बर्दिया गांव में नेपाली गैंडे किसानों के लिए सरदर्द बने हुए है नेपाली गैंडे प्रतिदिन देर रात किसानों के खेत मे घुस जाते है और फसलों को नुकसान पहुंचाते है। बीती रात बर्दिया निवासी किसान शिव प्रसाद के गेंहूँ के खेत मे दो गैंडों का समूह घुस गया और गेंहू की फसल की फसल को नुकसान पहुंचाया हालांकि ग़नीमत यह रही कि अन्य किसान जो खेत की रखवाली कर रहे थे उन किसानों ने हांका लगाते हुए किसी तरह गैंडों को भगाया। गौरतलब हो कि भारत नेपाल की सीमा खुली होने के कारण नेपाल के वन्य जीव भोजन की तलाश में आसानी से भारतीय सीमा के जंगलो में आसानी से प्रवेश कर जाते है। यहां की आबोहवा जँगली हाथियों के साथ साथ गैंडों को भी बहुत रास आ रहा है। 

- वनकर्मियों की बढ़ाई गई पैट्रोलिंग

कतर्नियाघाट वनक्षेत्राधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि सूचना मिली है वनकर्मियों की टीम लगातार गश्त करेगी और गैंडों के हर मूवमेन्ट पर नजर रखी जायेगी इसके साथ हो ग्रामीणों के साथ संवाद स्थापित कर लोगो को जागरूक किया जाएगा।

No comments