बहराइच के सुजौली में सरकार के आदेश का नही हो रहा पालन, सार्वजनिक स्थलों पर दिनोरात बजाया जा रहा लाउडस्पीकर
उवेश रहमान: जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों समेत वनग्राम बिछिया बाजार में इन दिनों सार्वजनिक स्थलों पर दिनोरात डीजे व लाउडस्पीकर तय मानक से अधिक व तेज आवाज में बजाया जा रहा है। जबकि सरकार का आदेश है कि सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर व डीजे का स्तेमाल तेज आवाज में नही किया जाएगा। डीजे का आवाज तय मानक से ज्यादा होने पर एक्शन लेने के आदेश हैं। लेकिन सुजौली पुलिस इस मामले में मौन है, पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर व डीजे पर किसी प्रकार की कोई पाबंदी नही लगाई जा रही है। जबकि लोग दिनोरात मनमाने तरीके से लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। वहीं वन विभाग के अधिकारी भी मामले को अनदेखा कर रहे हैं जबकि कोर एरिया बाघ संरक्षित क्षेत्र में इस तरह से दिनोरात तेज आवाज में डीजे या लाउडस्पीकर बजाना वन नियमों के खिलाफ है।
No comments