सड़क के किनारे पुलिया पर बैठा बाघ, 30 मिनट तक मार्ग रहा बाधित
उवेश रहमान: कतर्नियाघाट घूमने वाले सैलानियों को इन दिनों बाघ एवं तेंदुए के दीदार खूब हो रहे है। फिर वो चाहे जंगल सफ़ारी हो या सड़क मार्ग पर आवागमन करते हुए। आज सुबह 5:45 बजे बिछिया से एक बाइक सवार अपने निजी कार्य से बर्दिया जा रहे थे तभी उसे एक बाघ पुलिया के ऊपर दीवार पर आराम करते हुए दिखाई दिया बाइक धीमी रफ्तार होने के कारण उसकी नजर बाघ पर पड़ गयी है आगे जाने पर आम्बा बर्दिया की तरफ से आ रहे वाहनों को उसने सचेत किया और बाघ के वहां से निकल जाने तक इंतजार करने को कहा। पूर्णतया प्रकाश होने के बाघ जंगल मे चला गया जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका। इस दौरान लगभग 30 मिनट तक मार्ग बाधित रहा।
No comments