Breaking News

बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत के बाद कतर्नियाघाट वन विभाग की टीम ने बढ़ाई गश्त, मँझरा खैरटिया सड़क मार्ग पर राहगीरों को कर रहे सतर्क

उवेश रहमान: नार्थ खीरी एवं कतर्नियाघाट सीमा से उत्तरी रेंज के निघासन क्षेत्र अन्तर्गत सटे कमल फार्म में नया पिंड खैरटिया गांव निवासी भुट्टी सिंह पुत्र लक्खा सिंह उम्र लगभग 45 वर्ष गुरुवार की दोपहर को भैंस चरा रहा था तभी जंगल से निकलकर आए बाघ ने उसपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था घटना के बाद उप प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चौहान के निर्देश पर कतर्नियाघाट वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार ने मोर्चा संभालते हुए वन विभाग की टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया और खैरटिया मँझरा सड़क मार्ग पर राहगीरों को एलर्ट भी किया। रेन्जर ने  राहगीरों को समूह में सड़क मार्ग से जाने की सलाह दी है। और साथ ही लोगो को जागरूक भी कर रहे है। इस दौरान वन दारोगा मयंक पांडेय,वन रक्षक अब्दुल सलाम, ड्राइवर अनूप, व वाचरो की टीम शामिल रही।

No comments