फेंसिंग कार्य में बड़े पैमाने पर हो रहा भ्र्ष्टाचार, जंगल और आबादी के बीच लग रहे फेंसिंग कार्य में घटिया ईंट का हो रहा इस्तेमाल
उवेश रहमान: जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के विभिन्न रेंजों में जंगल से सटे आबादी में मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने व ग्रामीणों के जंगल जाने व जानवरों को आबादी में जाने से रोकने को लेकर जंगल के किनारे फेंसिंग लगाने का कार्य चल रहा है। मुर्तिहा, सुजौली, निशानगाड़ा समेत कई रेंजों में चल रहे फेंसिंग के कार्य में बड़े पैमाने पर भ्र्ष्टाचार हो रहा है। ठेकेदार पैसा कमाने के लालच में मानकों को अनदेखी कर काम कर रहे हैं। नीव का कार्य मजदूरों के बजाय जेसीबी से कराया गया है। सुजौली के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत रमपुरवा और मटेही गांव में फेंसिंग का कार्य जोरों पर हैं। कार्य में मानकों को अनदेखी की जा रही है। नीव की गहराई नाम मात्र है जिसमें जस के तस बेढ़ंगे तरीके से घटिया ईंट बिछाकर नीव का कार्य चल रहा है। फेंसिंग में पीले रद्दी ईंट का स्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि फेंसिंग के कार्य में बड़े पैमाने पर भ्र्ष्टाचार हो रहा है। जिसपर वन विभाग मौन है। ठेकेदार पैसा कमाने की लालच में इतना डूबे हैं कि उन्हें मानकों का ध्यान भी नही रहा। कार्य में स्थानीय लोगों को रोजगार न देकर के बाहरी मजदूरों को लगाया गया है। मामले में एसडीओ रमेश चौहान का कहना है कि फेंसिंग के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाएगी। जांच के दौरान कार्य में गड़बड़ी पाए जाने पर सम्बंधित वनकर्मी व ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
No comments