Breaking News

भैंस से टकराई बाइक, हादसे में बाइकसवार की हालत गंभीर

सोनू खान, उवेश रहमान: जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र अन्तर्गत रविवार की दोपहर को बिछिया-आम्बा सड़क मार्ग पर बिछिया बैरियर के समीप जंगल से निकल भैसों के झुंड से एक बाइक की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार गंभीररूप से घायल हो गया जबकि चालक  को भी चोंटे आयी हैं राहगीरों ने तत्काल सूचना सुजौली पुलिस को दी और एम्बुलेंस को फोन किया। मौके पर एम्बुलेंस की सहायता से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले जाया जा रहा है। घायल व्यक्ति की पहचान शिव जी पुत्र देव मुनि निवासी बरखड़िया के रूप में हुई है।

No comments