Breaking News

अयोध्या में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस बल व एसएसबी अलर्ट, नेपाल सीमा पर किया गश्त, आने-जाने वालों की ली तलाशी

उवेश रहमान, मोनिस खान: अयोध्या में आज प्रधानमंत्री मोदी के आगमन व श्रीराम मंदिर में प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा वाले कई जनपद में हाई अलर्ट घोषित है। जनपद बहराइच का थाना सुजौली क्षेत्र भी नेपाल की सीमा से सटा हुआ है ऐसे में सीमा पर सुरक्षा को लेकर पुलिस और एसएसबी अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार की शाम को थाना सुजौली क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा वाले गांव बर्दिया, आम्बा, फ़क़ीरपुरी व नेपाल के रास्तों तथा नोमेन्सलैंड पर थानाध्यक्ष शौरभ सिंह ने पुलिस टीम व एसएसबी के जवानों के साथ संयुक्त गश्त किया है। कई घंटे गश्त के दौरान सघन चेकिंग भी की गई इस दौरान आने-जाने वालों के सामान व उनकी तलाशी ली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन व कार्यक्रम के दृष्टिगत सीमा पर एसएसबी के साथ सघन चेकिंग व गश्त किया जा रहा है। इस दौरान कांस्टेबल अकरम अंसारी, सोनू यादव व एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

No comments