Breaking News

सामाजिक संस्था सदभावना के पदाधिकारियों ने लोगो की जान बचाने वाले पत्रकार को किया सम्मानित, संतोष ने सम्मान का श्रेय मीडियाकर्मियों को दिया

बहराइच : अपनी जान दांव पर लगाकर बेजुबान के साथ कई लोगों की जान बचाने की बहादुरी दिखाने वाले दैनिक जागरण संवाददाता संतोष श्रीवास्तव को सामाजिक संस्था सद्भावना ने सम्मानित किया। अपने सम्मान का श्रेय संवाददाता ने उन सभी मीडियाकर्मियों को दिया जिन्होंने उन्हें इसके लायक बनाया है। 26 दिसंबर को नगर कोतवाली इलाके के जोशियापुरा मुहल्ले में खाना बनाने के दौरान सोनू के घर मे रहने वाले किराएदार के घर गैस सिलिंडर में आग लग गई थी। जान जोखिम में देख आसपास के लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया था। सिलेंडर में विस्फोट के डर से लोग दहशतजदा थे। सूचना के बाद भी दमकलकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे थे। जानकारी पाकर समाचार कवरेज के लिए पहुंचे दैनिक जागरण संवाददाता संतोष श्रीवास्तव ने साहस का परिचय देते हुए पहले लोगों को वहां से दूर हटाया। इसके बाद सिलेंडर को सुरक्षित घर से बाहर लेकर आए। जान जोखिम में डालकर अपनी सूझबूझ से किसी तरह सिलेंडर में लगी आग को बुझाया। लोगों को लगा की आग बुझाने वाला युवक दमकल कर्मी है, लेकिन जब उन्हें पता चला की जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने वाला दैनिक जागरण का संवाददाता है तो उन्होंने उसकी जमकर तारीफ की। इससे पहले भी संतोष ने सरस्वती नगर मुहल्ले में कई दिनों से 12 फुट गहरे टैंक में गिरे बेजुबान कुत्ते को रेस्क्यू कर बचाया था। संवाददाता की बहादुरी को देखते हुए देवीपाटन मंडल में श्रमिकों के हित में काम करने वाली सामाजिक संस्था सद्भावना के अध्यक्ष योगेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में समय माता मंदिर के महंत नारायण मुनि , संस्था के चितौरा ब्लाक अध्यक्ष अनिल लोधी, रिसिया के प्रमोद यादव, शहर प्रभारी केशव राम आर्य, मीडिया प्रभारी खजांची यादव, मिहींपुरवा के पवन यादव व अन्य पदाधिकारियो की टीम ने गुरुवार को दैनिक जागरण कार्यालय पहुंची। टीम के लोगों ने दूसरों के लिए जान जोखिम में डालने वाले बहादुर संवाददाता फूलों की दलिया, शाल व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवा संवाददाता से और लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। जिससे कि मुसीबत में फसने वालों की जान बचाई जा सके। सम्मान के दौरान दैनिक जागरण के जिला प्रभारी श्री मुकेश पांडेय, जिला विज्ञापन प्रभारी माजुलहक, खेल संवाददाता अटल सिंह, न्यूज 8 के वरिष्ठ रिपोर्टर हनी साहू, कार्यालय सहायक निरंजन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments