गिरिजापुरी बैराज के जूनियर इंजीनियर की हुई पदोन्नति, एसडीओ पद का लेंगे चार्ज
उवेश रहमान: चौधरी चरण सिंह गिरिजापुरी बैराज के प्रभारी एवं जूनियर इंजीनियर विनय कुमार द्विवेदी की शासन की ओर से पदोन्नति कर दी गयी है जल्द एसडीओ के पद का चार्ज वो कुछ दिनों में संभालेंगे। वहीं सिचाई विभाग के सरयू नहर प्रखंड नानपारा में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात अनिल कुमार गुप्ता का भी शासन द्वारा पदोन्नति कर दी गयी है उन्हें अधीक्षण अभियंता बनाया गया है।
No comments