शून्य से पांच साल के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगाया गया टीका, वितरण की गई दवाएं
रिपोर्ट: तौसीफ रज़ा, जफर आलम चफरिया/सुजौली: जनपद बहराइच के विकासखंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत चफरिया के ओरीपुरवा गांव में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर शून्य से लेकर पांच साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया। लगाए गए शिविर में बच्चों के टीकाकरण के साथ ही गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया गया साथ ही उन्हें आयरन और कैल्शियम की दवाएं भी वितरण की गई। एएनएम अंजनी सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांव के एक दर्जन शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पेंटा, आईपीबी, पीसीबी के साथ गांव की आठ महिलाओं टीकाकरण के साथ आयरन व कैल्शियम की दवाएं दी गई। इस दौरान आंगनबाड़ी सरला तिवारी, आशा मीना देवी मौजूद रही।
No comments