Breaking News

घर में घुसा था मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

उवेश रहमान, जुनैद खान: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज के अंतर्गत मंझाव टेड़ीया गांव में अभय चंद पुत्र होरी राम के घर में 8:30pm पर मगरमच्छ आंगन में अचानक आ गया l सूचना मिलने पर डीएफ के आदेश के क्रम में, रेंज वनाधिकारी, मुर्तिहा रेंज के निर्देशानुसार सेमरी घटही सेक्शन के स्टॉफ स्टाफ एवम बाघ मित्र ओर ग्रामीणों के साथ मिलकर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया एवं उसके प्राकृतिक वाशस्थल में सेमरी मलमला तालाब में रिलीज़ किया गया l

No comments