Breaking News

एस एस बी की ओर से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओ को सिलाई की दी जा रही ट्रेनिंग, बर्दिया गांव में आयोजित हुआ कार्यक्रम

उवेश रहमान, फरीद अंसारी: 70 वीं बाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी द्वितीय के द्वारा आज भारत नेपाल सीमा पर स्थित थारू बाहुल्य गांव बर्दिया के संविलियन विद्यालय बर्दिया में फ़क़ीरपुरी,रमपुरवा, बर्दिया आम्बा  गांव की 35 महिलाओं को एक माह की सिलाई के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। एस एस बी के उपकमां डेंट संदीप प्रसाद के नेतृत्व में संस्था आरएसईटीआई के द्वारा महिलाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। इस दौरान ग्राम प्रधान श्यामलाल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक भरत सिंह एफ समवाय प्रभारी,बीओपी बर्दिया प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मनोज शर्मा,मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार सिंह,मुख्य आरक्षी अमर दीप कुमार,मुख्य आरक्षी विकास कुमार,मुख्य आरक्षी संजीव कुमार संस्था की निदेशक रीति कुमारी,संस्था के फैकल्टी राजेश कुमार,वरिष्ठ कार्यालय सहायक सनी कुमार,डीएसटी संगीता आदि उपस्थित रहीं।

No comments