वन विभाग की टीम ने भारत नेपाल सीमा पर की पेट्रोलिंग, मुर्तिहा धर्मापुर सड़क पर भी वाहनों की चेकिंग कर लोगो को वाहन धीमी गति से चलाने हेतु किया जागरूक
उवेश रहमान, सोनू खान: भारत नेपाल सीमा पर वनक्षेत्राधिकारी मुर्तिहा रतनेश कुमार ने वनकर्मियों की टीम के साथ मिलकर पेट्रोलिंग किया। भारत नेपाल सीमा से सटे जंगल सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माने जाते है। इसके दृष्टिगत रेन्जर ने पिछले से सुरक्षा ब्यवस्था काफी कड़ी कर दी साथ ही धर्मापुर मुर्तिहा सड़क मार्ग पर गत दिनों में दो चीतलों की मौत के बाद से प्रतिदिन गाड़ियों की चेकिंग बदस्तूर जारी है राहगीरों को धीमी गति से गाड़ी चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। रेन्जर ने बताया कि 2721 किलोमीटर अक्टूबर माह में पैदल मोटरसाइकिल एवं पेट्रोलिंग वाहन से पेट्रोलिंग उन्होंने खुद किया है। उन्होंने बताया कि गत दिनों दो चीतलों की जो मौत हुई थी उसमें एक चीतल मादा थी जो अपने बच्चे मौत से दों दिन पूर्व दूध पिला रही थी इस घटना के बाद से वह काफी दुखी है।
No comments