Breaking News

कतर्नियाघाट में विदाई समारोह का हुआ आयोजन, डीएफओ आकाशदीप बधावन को दी गई भावभीनी विदाई, 2 साल 4 महीने का रहा कार्यकाल

उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद बहराइच के वन्यजीव विहार कतर्नियाघाट के मुख्य रेंज कतर्नियाघाट के घड़ियाल सेंटर प्रांगण में शनिवार की शाम को डीएफओ कतर्नियाघाट आकाशदीप बधावन के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दिया गया। डीएफओ कतर्नियाघाट के रूप में उन्होंने 2 साल 4 महीने प्रभाग में कार्य किया है। इस विदाई समारोह की अध्यक्षता रेंजर कतर्नियाघाट अनूप कुमार व मंच संचालन डिप्टी रेंजर रामकुमार ने किया। समारोह के दौरान डीएफओ को अंगवस्त्र, फूलमाला पहनाकर व बुके देकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। मंच का संचालन कर रहे रामकुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए रेंजरों, क्षेत्रीय सम्मानित व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व वन्यजीव संरक्षण पर कार्य कर रही संस्था के अध्यक्षों को मंच पर आमंत्रित किया जिन्होंने डीएफओ के सम्मान व विदाई के लेकर अलग-अलग अंदाज में अपने विचार प्रकट किए। लोगों ने नम आंखों से डीएफओ के कार्यों की सराहना की और उनके कार्यकाल में कतर्नियाघाट में हुई नई उपलब्धियों को गिनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डीएफओ व फील्ड डायरेक्टर दुधवा ने भी डीएफओ बधावन के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें नम आंखों से विदाई दी और स्मृति चिन्ह के रूप में टाइगर की तसवीर भेंट किया। अंत में डीएफओ बधावन ने लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि स्थानांतरण तो हर नौकरी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का होता रहता है हमें इसे स्वीकार कर अपने कार्यो के प्रति लगाव रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने भावुक होकर लोगों अंतिम विदाई दी और कहा कि कतर्नियाघाट मेरे लिए अहम रहा है यहां की यादें मेरे साथ हमेशा जुड़ी रहेंगी। विदाई समारोह में एसडीओ रमेश चौहान, रेंजर निशानगाड़ा ताराशंकर यादव, रतनेश कुमार, डिप्टी रेंजर राधेश्याम, आउटरीच प्रोग्राम इंचार्ज सस्वतराज, वन दरोगा मयंक पांडे, थानाध्यक्ष सुजौली सौरभ सिंह, अध्यक्ष फ्रैंड्स क्लब भगवानदास लखमानी, अध्यक्ष एसओएस टाइगर फ़ैज़ खान, समाजसेवी जंग हिंदुस्तानी, अध्यक्ष वन अधिकार समिति सरोज गुप्ता, अजय सिंह, योगेश सिंह, भाजपा नेता सुशील गुप्ता, समाजवादी नेता आजाद घोसी आदि मौजूद रहे।

No comments