Breaking News

इंतज़ार खत्म: पर्यटकों के लिए आज से खुल रहे कतर्नियाघाट के कपाट, सस्ते किराये से पर्यटकों को मिलेगी राहत, जंगल सफारी के लिए बढ़ी गाड़िया

उवेश रहमान, जुनैद खान: जनपद बहराइच के वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी व पर्यटन स्थल कतर्नियाघाट मानसून सत्र में पांच महीने बंद के बाद आज से पुनः सात महीने के लिए खुल रहा है। कतर्नियाघाट के साथ मोतीपुर रेंज में वन विभाग की ओर से पर्यटन सत्र के भव्य उद्घाटन की तैयारियां की गई है। कतर्नियाघाट इस बार पर्यटकों के लिए किराया सस्ता किया गया है जिससे आसपास व दूरदराज के लोगों को राहत मिलेगी। इसी के साथ ही कई बदलाव भी किए गए हैं। कतर्नियाघाट में जंगल सफारी के लिए वन निगम की ओर से पहले तीन टाटा जिनान बड़ी गाड़ियां थी लेकिन इस बार जिनान की संख्या छह हो गयी हैं इसके अतिरिक्त ईडीसी की प्राइवेट गाड़ियों की संख्या 11 है। गाइडों की संख्या भी 11 है इसी के साथ ही गाइड की दैनिक मजदूरी प्रति टूर पर 4 सौ से बढ़ाकर 5 सौ रुपए कर दिया गया है। जंगल सफारी के साथ पर्यटक इस बार उद्घाटन के दिन से ही बोट सफारी का भी आनंद ले सकेंगे। प्रति वर्ष क्लोज़र के चलते गेरुआ नदी सूखी रहती थी लेकिन इस बार क्लोज़र एक हफ्ते पहले ही खत्म हो चुका है ऐसे में अब नदी में पानी लबालब है जिसे डॉल्फिन की उछलकूद के साथ ही कतर्नियाघाट की सुंदरता खिल उठी है। 
कतर्नियाघाट में पर्यटन के इस सत्र में महिला पर्यटकों की बेहतर सुविधा के लिए महिला गाइड की तैनाती की गई है - अनूप कुमार, वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट 
रेंजर अनूप कुमार ने बताया कि कतर्नियाघाट में इस बार साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिसके लिए पर्यटकों के प्रवेश शुल्क में प्रति व्यक्ति का 5 रुपए का शुल्क और जोड़ा जाएगा जो साफ सफाई के लिए ईडीसी में जमा होगा।
टूरिज़्म कैम्पस / घड़ियाल सेंटर, नावघाट तक प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति व्यस्क रु0 100 से घटाकर रु0 50 कर दिया गया है, 5 वर्ष से अधिक एंव 18 वर्ष तक रु0 25 तथा 5 वर्ष से कम आयु व स्कूली बच्चों के लिए निःशुल्क है।
पर्यटन परिसर के अंदर स्थित वाहन पार्किंग शुल्क मोटरसाइकिल / स्कूटर रु0 40, थ्री व्हीलर वाहन रु0 80,  कार जीप व अन्य हल्के चौपहिया वाहन रु0 200 व मिनी बस रु0 400 है जबकि बड़ी बस का प्रवेश निषेध किया गया है।
कतर्नियाघाट के विभिन्न रेंजों में पर्यटकों के लिए डोरमेट्री का किराया प्रति बेड रु0 150 व थारू हट का किराया रु0 800 से लेकर रु0 1000 है।
कतर्नियाघाट में पर्यटकों के जंगल सफारी के लिए 6 व्यक्तियों के प्रवेश शुल्क से लेकर से लेकर वन मार्ग वाहन शुल्क व वाहन शुल्क 3350 रुपए किया गया है इससे पहले यह शुल्क 4250 रुपए था।

No comments