Breaking News

हरदोई: मेड़बंदी व चकमार्ग की पैमाइश न होने से परेशान हैं दो दर्जन किसान, मौके पर जाए बिना फर्जी रिपोर्ट लगाने का लेखपाल पर आरोप, लोगों में नाराजगी

जनपद हरदोई के तहसील संडीला अंतर्गत ग्राम पंचायत हरैय्या के उमरिया गांव में लगभग दो दर्जन किसानों ने मेड़बंदी व चकमार्ग की पैमाइश किए जाने की मांग प्रशासन के सामने उठाई है। लोग मौखिक व लिखित रूप से तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जनसुनवाई पर शिकायत दर्ज कराकर प्रशासन के सामने अपनी समस्या रख रहे हैं लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी समस्या जस के तस बनी हुई है। गांव निवासी किसान व सरकारी कर्मचारी शिवेंद्र प्रताप का आरोप है कि उनके द्वारा मेड़बंदी व चकमार्ग की पैमाइश कराए जाने की मांग पर जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत पर हल्का लेखपाल द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले का बिना समाधान किए सुनवाई बंद कर दिया गया है। मामले के सत्यापन को लेकर पीड़ित ने तहसीलदार व एसडीएम को पत्र लिखा है। 

👉 देखें क्या है मामला, पढ़ें पीड़ित का पत्र 

सेवा में तहसीलदार संडीला जनपद हरदोई महोदय यह रिपोर्ट पूरी तरह से फर्जी है लेखपाल साहब मौके पर गए ही नहीं है इसका सत्यापन कराया जाए श्रीमान उप जिला अधिकारी महोदय संडीला के द्वारा पारित आदेश दिनांक 16 /4/ 2019 के बावजूद  श्रीमान उप जिला अधिकारी महोदय संडीला के द्वारा पुनः दिनांक 14 /11 /2022 को गाटा संख्या 2138 की मेड़बंदी वह गाटा संख्या 2141 चकमार्ग की पैमाइश कराए जाने संबंधित आदेश पारित किया है जो राजस्व निरीक्षक द्वारा माल बाबू के मिसलेनियस रजिस्टर में रिसीव किया जा चुका है जिसको 1 साल होने जा रहा है अभी तक उसका अनुपालन नहीं किया गया है।

No comments