Breaking News

डब्ल्यू टी आई ने वन विभाग संग स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच मनाया 25वां स्थापना दिवस, जागरूकता कार्यक्रम कर मानव वन्यजीव संघर्ष के कारण व निवारण की दी जानकारी

उवेश रहमान, फरीद अंसारी: वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के 25 वे स्थापना दिवस के मौके पर जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल क्षेत्र के सिंचाई कालोनी में स्थित शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं के बीच मानव वन्यजीव संघर्ष पर जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश चौहान एसडीओ कतर्नियाघाट रहे। कार्यक्रम में छात्रों को मानव वन्यजीव संघर्ष के कारण और उनके निवारण पर बनी फिल्म "किनारा" का प्रदर्शन किया गया और साथ ही प्रश्नोत्री कार्यक्रम भी रखा गया अंत में छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के लगभग 250 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। लोगों को बताया गया कि वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना आज ही के दिन 1988 मैं की गई थी और आज भारत के लगभग 13 से अधिक राज्यों में संस्था के 150 से अधिक कर्मचारी प्रकृति एवं वन्यजीव संरक्षण में लोगों और वन विभाग के साथ अपना योगदान दें रहे हैं। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में संस्था 2008 से मानव वन्यजीव संघर्ष कि घटनाओं को टालने और उन्हें कम करने के लिए 80 से अधिक प्रायमरी रिस्पॉन्स टीम के स्वयंसेवकों तथा वन विभाग के साथ इसमें प्रयासरत है। कार्यक्रम का अयोजन डब्ल्यू टी आई के प्रोजेक्ट हेड अनिल कुमार नायर के नेतृत्व में श्रुति चौहान, मेघा रानी, पीआरटी संजय सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में ताराशंकर यादव रेंजर निशानगढ़ा, अनूप कुमार रेंजर कतर्नियाघाट व इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक व प्राचार्य अनिल कुमार मौजूद रहे।

No comments