सुजौली और चफरिया बाजार में दो दर्जन बड़े बकायादारों की काटी बिजली, वसूली के लिए चलाया जा रहा अभियान
उवेश रहमान, सिराज खान: जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र के चफरिया और सुजौली बाजार में गुरुवार को बिजली विभाग की टीम द्वारा बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन बड़े बकायादारों का कनेक्शन काटा गया है। बिजली विभाग की इस कार्यवाही से अन्य गांवों के बड़े बकायादारों में खलबली मची है। बतादें बड़े बकायादारों को राहत देने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत बिजली विभाग की टीम द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग गांवों में कैम्प लगाया जा रहा है। ओमप्रकाश अवर अभियंता कैलाशपुरी ने बताया कि समाधान योजना के अंतर्गत गांवों में कैम्प लगाया जा रहा है ऐसे में भी बड़े बकायादारों द्वारा बकाया बिल जमा करने को लेकर कोई रुचि नही दिखाई जा रही है जिसको लेकर शेषमणि त्रिपाठी एसडीओ मिहीपुरवा के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस बीच चफरिया बाजार में 15 व सुजौली में 6 बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी बिजली बिल के बड़े बकायादारों के बकाया बिल न जमा करने पर उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। इस दौरान बिजली विभाग कैलाशपुरी की टीम से राजू सिंह, जितेंद्र कुमार टेक्नीशियन, अजय साहनी, नन्हे, मनोज कुमार, कृपाशंकर पाठक मीटर रीडर आदि मौजूद रहे।
No comments