सुजौली के निषाद नगर गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया आरोप, वर्षों से काबिज जमीन पर खेती से रोका
उवेश रहमान: जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट के ग्राम पंचायत चहलवा के निषाद नगर गांव में सोमवार को गश्त के लिए पहुची वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने रोक लिया। ग्रामीणों की भीड़ व वन विभाग की टीम में काफी देर बातचीत होती रही। गांव निवासी केशव प्रताप सिंह ने बताया कि जमीन की कब्जेदारी को लेकर सन 1990 में सरकार बनाम केशव प्रताप सिंह समेत गांव के 12 लोगों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा चला जिसके बाद हम लोगों को न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के बाद लोगों ने भूमि पर खेती शुरू कर दी। इस दौरान कई वर्षों तक खेती के बाद इस वर्ष धान की फसल कटने के बाद से लोगों को वन विभाग द्वारा खेती करने से रोका जा रहा है। गांव निवासी लक्ष्मीना, सुभाष, धुरूप, छट्ठू, सूरदास, अशोक संखलाल, जुगुल आदि ने बताया कि वन विभाग द्वारा खेती पर पाबंदी से लोगों का काफी नुकसान हो रहा है। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है। मामले की जानकारी के लिए वन विभाग के प्रभारी डीएफओ दुधवा टाइगर रिज़र्व रंगा राजू टी को फोन करने पर सम्पर्क नही हो पाया। वहीं एसडीओ के नम्बर पर घन्टी बजती रही लेकिन फोन नही उठा।
No comments